सिम्स अस्पताल में एक बार फिर हुई चोरी , कलेक्टर के आदेश की हो रही अवहेलना…

बिलासपुर : जिले के सिम्स मे लगातार चोरी की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। इस बार चोर सिम्स अस्पताल के MRI मशीन जनरेटर की दो बैकअप बैटरियां ही उड़ा निकले, जिसकी शिकायत सिम्स के कर्मचारी ने थाना सिटी कोतवाली मे की, जिस पर कोतवाली पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जाँच मे जुट गई है।
सिम्स में सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद भी इस तरह की घटनाओं का होना सिम्स प्रबंधन की लापरवाही साफ साफ बयान कर रही है।
इसके पहले भी सिम्स अस्पताल से AC के कॉपर वायर के चोरी होने के मामले में बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने स्वयं जाकर वहां का जायजा लिया था, इसके साथ ही कलेक्टर अवनीश शरण ने सुरक्षा संभालने वाली एजेंसी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही साथ अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने को भी कहाँ था, इसके बावजूद सिम्स के प्रबंधक ध्यान नहीं दे रहे।