पंडरी के श्री शिवम शो रूम में 30 लाख की चोरी: सेल्समैन ही निकला मास्टरमाइंड, बुर्का पहनकर दिया वारदात को अंजाम, रस्सी से उतरते वक्त गिरा, पैर फ्रैक्चर से खुला राज

रायपुर | पंडरी स्थित श्री शिवम शो रूम में हुई 30 लाख रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात में चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी का मास्टरमाइंड खुद वहीं काम करने वाला सेल्समैन निकला। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से ₹16.90 लाख की रकम बरामद की है। शेष रकम आरोपियों ने खर्च कर दी थी।
ईद के दिन बुर्का पहनकर घुसा शो रूम में
मुख्य आरोपी राजेश टंडन (26), जो टाइटन काउंटर संभालता था, ने कर्ज के बोझ से छुटकारा पाने के लिए चोरी की योजना बनाई। ईद के दिन उसने बुर्का पहनकर शो रूम में घुसने का प्लान बनाया ताकि किसी को शक न हो। योजना के मुताबिक वह शो रूम के वॉशरूम और चेंजिंग रूम में छिप गया। रात में दुकान बंद होने के बाद उसने अपने ही काउंटर से रस्सी और रॉड निकालकर दराज को तोड़ा और 30 लाख रुपए चुरा लिए।
छत से रस्सी से उतरते समय गिरा, पैर फ्रैक्चर से खुली पोल
चोरी के बाद वह चौथी मंजिल पर पहुंचा और रस्सी के सहारे छत से नीचे उतरने की कोशिश की, लेकिन हड़बड़ाहट में नीचे गिर गया जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। यह चोट ही पुलिस के लिए बड़ा क्लू बनी।
कार, बाइक, मोपेड जब्त; बाकी रकम खर्च
राजेश टंडन ने मंदिर हसौद निवासी अपने मामा परमेश्वर उर्फ प्रेम (32) के साथ इस साजिश को अंजाम दिया। इसके अलावा मोहनीश श्रीवास्तव (राजनांदगांव) और सुरेश दीवान (संतोषी नगर) भी इस साजिश में शामिल थे। चोरी के बाद पैसे का बंटवारा हुआ, जिसमें राजेश ने 15 लाख अपने पास रखे, बाकी रकम प्रेम और मोहनीश ने बांटी। तीनों ने अपने पुराने कर्ज चुका दिए और कुछ खर्च भी किया। पुलिस ने आरोपियों की कार, मोपेड और बाइक जब्त कर ली है।
पुलिस को कैसे मिला सुराग?
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें एक बुर्का पहने शख्स लंगड़ाते हुए नजर आया। जांच के दौरान शो रूम के स्टाफ से पूछताछ में राजेश की अनुपस्थिति और पैर की हालत से शक गहराया। जब पुलिस ने उसके घर दबिश दी तो चोट देखकर पूछताछ की, जिसमें उसने जुर्म कबूल कर लिया।