रायपुर , 8 जुलाई 2023 : राजधानी रायपुर के सेजबहार थाना क्षेत्र में पत्थर से कुचलकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस लाश की पहचान करने में जुट गई है। वही हत्या करने वाले अज्ञात आरोपी और हत्या करने कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक घटना सेजबहार थाना क्षेत्र के कमल विहार स्थित शासकीय कॉम्लेक्स के पास की है, जहाँ पुलिस को एक अज्ञात युवक का शव मिला है ! शव के सर पर गंभीर चोट के निशान है, जिसे देखते हुए पुलिस ने युवक को पत्थर इ कुचलकर मौत के घात उतारने की आशंका जाहिर की है . फिलहाल पुलिस जल्द ही शव की पहचान कर मामले को सुलझा लेने का दावा कर रही है।