बिलासपुर, 9 जनवरी 2023 : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक युवक ने अपने जन्मदिन पर बीच रोड में आतिशबाजी करते हुए चाकू से केक काटकर जन्मदिन मानना युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत युवक के खिलाफ कार्यवाही की है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इमलीपारा का है।
मिली जानकारी के मुताबिक 7 जनवरी को पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी ईमलीपारा मेन रोड के पास पहुंची तो कुछ लोग जन्मदिन का पार्टी मना रहे थे। पुलिसकर्मियों ने पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति अपने दोस्तो के साथ मिलकर लोहे के चाक़ू से केक काटकर जन्मदिन का पार्टी मना रहा है।
जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। सोहेल खान के पास तलवार रखने के संबध में कोई कागजात नहीं था। सोहेल खान के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। सोहेल खान पिता मोहम्मद इकबाल उम्र 19 वर्ष सा गेवरा बस्ती थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा का बताया जा रहा है।