नशे की हालत में युवक चढ़ा टॉवर पर…

छत्तीसगढ़, 8 अगस्त 2022: रायगढ़ चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के गांव महापल्ली में नशे की हालत में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। गांव का रहने वाला 21 साल का किशन खड़िया कल शाम को अचानक गांव में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को समझाइश दी लेकिन युवक टावर से नीचे उतरने को तैयार नहीं था। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी बुलाई गई और काफी मशक्कत के बाद युवक को टावर से उतारा गया। लोगों का कहना है कि शराब के नशे में वह टावर पर चढ़ गया था। वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि उसकी मां की वृद्धावस्था की पेंशन नहीं मिल रही है, जिसके चलते युवक ने अपनी मांग को लेकर यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

You may have missed