मुंगेली, 22 अगस्त 2022 : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक बड़ा हादसा होने से रह गया . बताया जा रहा है कि यहाँ बीते कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. जिससे घर की दीवार गिर गई. गनीमत रही कि इस हादसे में सो रहे तीन लोग बाल बाल बच गए. घटना भूतकछार गांव का बताया जा रहा है।
जिला प्रशासन के मुताबिक जिले में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. वही कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन और NDRF की टीम बाढ़ वाले इलाकों में तैनात है. ताकि अप्रिय घटना को रोका जा सके।