एशिया में फिर मंडरा रहा कोरोना का खतरा: हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड अलर्ट पर
नई दिल्ली: एशिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में संक्रमण के आंकड़े चौंकाने वाले स्तर तक पहुंच गए हैं, वहीं चीन और थाईलैंड में भी स्वास्थ्य एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है।
हॉन्गकॉन्ग में हालात बिगड़ने लगे
हॉन्गकॉन्ग में 3 मई तक कोविड संक्रमण के 31 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें कई मौतें भी शामिल हैं। संक्रामक बीमारियों के अधिकारी अल्बर्ट अउ के अनुसार, सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने का ग्राफ इस साल के उच्चतम स्तर पर है। वायरस के तेजी से फैलने के संकेत मिल रहे हैं।
सिंगापुर में 28% की बढ़ोतरी, कोविड अलर्ट जारी
सिंगापुर सरकार ने आधिकारिक तौर पर कोविड अलर्ट जारी कर दिया है। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में जहां 11,110 केस थे, वहीं मई के पहले सप्ताह में यह आंकड़ा 14,200 पर पहुंच गया है, यानी 28% की वृद्धि हुई है। रोजाना अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी 30% तक बढ़ चुकी है।
चीन और थाईलैंड में भी बढ़ा खतरा
चीन में बुखार और अन्य लक्षणों के साथ जांच के लिए आ रहे मरीजों में कोविड के मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज एंड प्रिवेंशन ने चेतावनी दी है कि कोरोना की लहर तेजी से लौट सकती है, और लोगों को बूस्टर डोज लेने की सलाह दी गई है।
थाईलैंड के दो अलग-अलग इलाकों में क्लस्टर आउटब्रेक के मामले सामने आए हैं। यहां भी संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है, जिससे सरकार सतर्क हो गई है।
स्वास्थ्य एजेंसियों की चेतावनी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह ट्रेंड ऐसे ही जारी रहा तो महामारी एक बार फिर विकराल रूप ले सकती है और इसका असर पूरे एशिया में देखने को मिल सकता है। लोगों को सतर्क रहने, मास्क पहनने और वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने की सलाह दी जा रही है।
