शायरों ने खूब बटोरी तालियां, साहित्यकार और समाजसेवी हुए सम्मानित…
रायपुर, 07 जून 2022 : वृंदावन हाल सिविल लाइन में कवि सम्मेलन एवं साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां शहर के मशहूर शायर और कवियों ने रचनाएं प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरे। इस अवसर पर साहित्कारों, कवियों, शायरों और शहर के जाने माने हस्तियों के साथ आगंतुक श्रोताओं को श्रीफल, माला, एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान जो जो दंपत्ति आए थे उनका सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उर्मिला देवी उर्मी (अंतरराष्ट्रीय कवियत्री) एवं कार्यक्रम अध्यक्षता राजेश जैन ‘राही’ ने की। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी नारायण लाहोटी ने किया। कार्यक्रम में दीपक हटवार, धर्मेंद्र दुर्गा, रविंद्र सिंह दत्ता, विकास अग्रवाल, ललित सेठिया, सिद्धार्थ बोस, डॉ, मीनाक्षी बाजपेई, इत्यादि उपस्थित रहे।
शायरों और कवियों ने बांधा शमा :
कार्यक्रम में शहर के शायरों और कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर शमा बांध दिया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष छबीलाल सोनी ने अध्यक्षीय उद्बोधन एवं काव्य पाठ किया। कवियों के काव्य पाठ के बाद श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई। और वाह वाह की दाद दी।
इस अवसर पर शायर इम्तियाज़ ‘रज़ा’ ने माँ पर अपनी रचना ‘गर्दिश में पड़ा मैं इस क़दर घर का कोना हो गया, मां ने इस क़दर देखा मुझे की मैं भी सोना हो गया। ज़माने ने इतना थकाया मुझको। कि माँ की थपकियां कभी ओढ़न तो कभी बिछोना हो गया’…
छबि लाल सोनी ने नारी शक्ति तू महान मैं तेरे चरण पडू मां… लक्ष्मीनारायण लाहोटी ने जिंदगी जीने का नामआओ इसे सार्थक करे… उर्मिला देवी उर्मी ने चलो इस बार कुछ अलग करें हम एक हो कर देश को एक करें…प्रियंका उपाध्याय ने अब मैं बड़ी हो गई हूं मुझ पर कुछ एतबार करो…
सफदर अली सफदर ने दूध मांगो खीर देंगे हम कश्मीर की तस्वीर भी नहीं देंगे…