राज ठाकरे पर कसेगा शिकंजा, हो सकता है इस मामल में केस दर्ज है….

मुंबई 13 अप्रैल 2022 :- एमएनएस (MNS) नेता राज ठाकरे हमेशा बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखते हैं. बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र की सरकार को लगातार निशाने पर ले रहे राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. महाराष्ट्र सरकार के सूत्रों के मुताबिक राज ठाकरे पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हो सकता है.

लहराई गई थी तलवार
दरअसल राज ठाकरे ने मंगलवार को एक जनसभा के दौरान तलवार लहराई थी. आपको बता दें कि इससे पहले मोहित कंबोज, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख, वर्षा गायकवाड़ के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है. बता दें कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर की तेज आवाज को लेकर राज ठाकरे लगातार उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली एमवीए सरकार पर निशाना लगा रहे हैं. इस बीच सार्वजनिक स्थलों में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर वो सुर्खियों में रहे. राज ठाकरे हिंदुत्व के मुद्दे पर शिवसेना को भी जमकर कोस रहे है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed