रायपुर नगर निगम के सभी वार्डो में जनसमस्या निवारण पखवाडा , शिविर लगाकर नागरिको की समस्याओं का निदान किया जायेगा…
रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग के निर्देषानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के वार्डो में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाडा के अंतर्गत शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक रखा जायेगा। शिविर स्थलो का चिन्हांकन नगर निगम रायपुर द्वारा कर लिया गया है एवं षिविर के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु बैनर पोस्टर वाॅल राईटिंग एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से सार्वजनिक मुनादी और सफाई वाहनो के माध्यम से प्रचार प्रसार करने का कार्य किया जा रहा है।
ताकि जनसमस्या निवारण पखवाडा में अधिक से अधिक नागरिक अपनी उपस्थिति दर्ज कर समस्याओ का निराकरण प्राप्त कर सके। सभी 70 वार्डो में जनसमस्या निवारण पखवाडा अंतर्गत शिविर हेतु प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रत्येक वार्ड में 1 शिविर लगाया जायेगा एवं उसमें नगर निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागो के अधिकारीगण जनसमस्या सुनकर उसका यथासंभव त्वरित निराकरण करने निर्धारित समयावधि में उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में जोन कमिष्नरों एवं संबंधित शासकीय अधिकारियों को निर्देषित किया गया है।
नगर निगम रायपुर द्वारा जनसमस्या निवारण पखवाडा के अंतर्गत जनसुविधा हेतु षिविर 27 जुलाई को जोन 1 के बंजारी माता वार्ड के पार्षद निवास के सामने भनपुरी, जोन 2 में हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड के जोन कार्यालय जोन 2, जोन 3 के रानी लक्ष्मी बाई वार्ड के पार्षद कार्यालय आदर्ष नगर, जोन 4 के सिविल लाईन वार्ड के अम्बेडकर भवन, जोन 5 के ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड के जोन 5 कार्यालय , जोन 6 के शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड के हरदेव लाला मंदिर जोन 7 के शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड के मोतीलाल नगर सामुदायिक भवन स्टेडियम के पास, जोन 8 के वीर सावरकर नगर वार्ड के हीरापुर सामुदायिक भवन में जनसमस्या निवारण पखवाडा के अंतर्गत जनसुविधा हेतु जनसमस्या निवारण के लिये षिविर आयोजन रखा गया है।
जनसमस्या निवारण पखवाडा के अंतर्गत स्थानीय नागरिक समस्याएं नल कनेक्षन, राषन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंषन, सामाजिक सुरक्षा पेंषन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण स्वरोजगार के प्रकरण का निराकरण शीघ्र अतिषीघ्र षिविर में अपेक्षित होता है, साथ ही नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों/गलियों की साफ सफाई, सार्वजनिक नलो के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी फुटी नालियों का मरम्मत, सडको के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाईट के मरकरी बल्ब ट्यूब का बंद रहना आदि सारी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही शीघ्रता से किया जाना से इससे स्थानीय प्रषासन में लंबित षिकायतों का निराकरण भी हो सकेगा। शिविर में कर दाताओं को करो का भुगतान वार्ड में करने की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये है।
