खाने के तेल के कीमतों में आई इतने रुपये की कमी, देखे भाव…
महगाई की मार झेल रहे आम जनता के लिए राहत की खबर है। तेल की कीमतों में बहुत जायदा बढ़ोतरी हो गई थी। लेकिन अब एक बार फिर तेल की कीमत में कटौती हो रही है। हाल ही में अडानी-विल्मर ने खाद्य तेल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर तक की कमी कर दी है. आगे भी कीमतों में कमी हो सकती है।
इतने रुपये की हुई कमी
फाॅर्चयून रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल की कीमत 220 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये कर दी है. कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि एक लीटर के सरसों के तेल की कीमत भी अब 205 रुपये की जगह 195 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा Gemini Edible and Fats ने भी एक लीटर वाले सनफ्लावर के तेल के पैकेट पर 15 रुपये कम कर दिए हैं. कंपनी आगे भी तेल की कीमतों में कमी कर सकता है।
