बीरगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना को मिली गति, प्रथम चरण में 2496 आवास पूर्ण, 2.0 में 1222 आवास स्वीकृत

रायपुर। शहरी आवासहीनों को स्वयं का पक्का मकान दिलाने की केंद्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत नगर पालिक निगम बीरगांव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के अंतर्गत 2496 आवास पूर्ण किए गए हैं एवं प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत कुल 1222 आवास स्वीकृत हुए हैं।

बीरगांव निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा ने इस संबंध में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत नगर पालिक निगम बीरगांव में एसएनए स्पर्श के माध्यम से
382 हितग्राहियों को 24 लाख 66 हजार रुपये प्रथम किस्त,
173 हितग्राहियों को 15 लाख 51 हजार रुपये द्वितीय किस्त एवं
66 हितग्राहियों को 42 लाख 29 हजार रुपये तृतीय किस्त की राशि का भुगतान किया जा चुका है।

उन्होंने आगे बताया कि आगामी कुल 129 हितग्राहियों का भुगतान सीधे बैंक अंतरण (DBT) के माध्यम से किया जाएगा, जिसके लिए बिल प्रेषित किए जाएंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का नियमानुसार शत-प्रतिशत भुगतान शीघ्र किया जाएगा।

श्री उर्वशा के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत यदि हितग्राही द्वारा 18 माह में आवास पूर्ण किया जाता है, तो हितग्राही को मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना के अंतर्गत ₹32,850 की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।