रायपुर , 11 जनवरी 2023 : प्रदेश की राजनीति धर्मांतरण के विषय को लेकर धीरे-धीरे गरमाती जा रही है। जहां पक्ष विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के संरक्षण में धर्मांतरण किया जा रहा है और यह धर्मांतरण सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री को जमकर घेरा और कहा वह खुद-ब-खुद स्थितियां बिगड़ते जा रहे हैं।