बिहार परिणामों पर राजनीतिक नेरेटिव तेज: बीजेपी ने राहुल गांधी को बताया ‘पनौती-बालक बुद्धि’, भूपेश बघेल पर कार्टून वार; कांग्रेस का पलटवार—‘11 साल से देश पर पनौती’
बिहार विधानसभा परिणामों के बाद राजनीतिक कम्युनिकेशन स्पेस में आरोप-प्रत्यारोप का हाई-वोल्टेज नेरेटिव तेजी से एस्केलेट हो रहा है। चुनावी नतीजों के प्रभावी आउटपुट आते ही बीजेपी ने कांग्रेस नेतृत्व को आक्रामक तरीके से टारगेट करना शुरू कर दिया है।
पार्टी की ओर से जारी डिजिटल कैंपेन में राहुल गांधी को ‘पनौती’ और ‘बालक बुद्धि’ के टैगलाइन के साथ प्रोजेक्ट किया गया है। इसके अलावा क्रिएटिव पोस्टर्स और कार्टून-आधारित विज़ुअल्स में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी सीधे कटघरे में खड़ा किया गया है। यह पूरा आउटरीच सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रहा है और पार्टी कैडर इसे एग्रेसिवली प्रमोट कर रहा है।
दूसरी ओर कांग्रेस ने कंट्रास्टिंग नैरेटिव सेट करते हुए काउंटर-अटैक किया है। पार्टी प्रवक्ताओं ने बयान जारी कर कहा कि—
“देश पिछले 11 वर्षों से असली पनौती झेल रहा है।”
कांग्रेस का दावा है कि आर्थिक सूचकांकों, सामाजिक तनाव, बेरोज़गारी और संस्थागत गिरावट का ट्रेंड स्वयं बताता है कि विफलता किस स्तर से उत्पन्न हो रही है।
पॉलिटिकल ऑब्ज़र्वर्स का मानना है कि इन परिणामों के बाद दोनों दल अपनी-अपनी कैंपेन स्ट्रेटेजी को रीकैलिब्रेट कर रहे हैं, और आगामी राज्यों व 2026 लोकसभा के लिए नैरेटिव बैटल और तीव्र होने की संभावना है।
