बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत…
रायपुर, 11 जून 2022 : गर्मी से लोगों को मिलेगी जल्द राहत, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में छत्तीसगढ़ में तगड़ा सिस्टम की आशंका जताई है। वही दूसरी ओर दोपहर आज लोरमी में अचानक से बारिश हुई है।
मौसम विभाग का मानना है कि मानसून को रायपुर आने और प्रदेश में सक्रिय होने में तीन-चार दिन लग जायेंगे। मानसून की देरी की वजह से छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है। जून में तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया। प्रदेश में मानसून 10 जून तक आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई थी, लेकिन सिस्टम कमजोर होने के कारण मानसून तय समय में नहीं पहुंच पाई। वहीं अब प्रदेश में अच्छी-खासी बारिश होने के आसार है।
