बदलने लगी छत्तीसगढ़ की फिज़ा, फरमान से पहले इस मंत्री ने किया बंगला खाली…

रायपुर 5 दिसंबर 2023:- छत्तीसगढ़ में सरकार के बदलाव का असर दिखने लगा है, कद्दावर मंत्री अब शासकीय आवास छोड़कर अपने घर पर शिफ्ट होने लगे हैं। मंत्री रहे श्री मो. अकबर ने जहां बंगला खाली कर दिया है वहीं रविंद्र चौबे के नेम प्लेट पर पूर्व मंत्री लिखा दिया है। कल ही परिणाम आते ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक शुक्ला ने अपनी जिम्मेदारीयों से त्याग पत्र सौंपा है। (साभार – डि. भास्कर)