जशपुर, 16 फरवरी 2023 : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पत्थर खदान में विस्फोट से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई है। बताया जा रहा है किशोरी अपनी सहेली के साथ नेचर पार्क में घूमने आई थी। इस दौरान ब्लास्टिंग की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर मौत हो गई। यह घटना मयाली नेचर कैंप के पास हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका खटंगा की रहने वाली है और उसका नाम केशवरी बताया जा रहा है। एसपी डी.रविशंकर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधितों के खिलाफ एफआईआर की जाएगी। जशपुर कलेक्टर ने मामले में संबंधितों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
वही ग्रामीणों का कहना है कि खदान संचालक की लापरवाही के चलते ऐसी घटना हुई है और ऐसे खदान संचालक के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर रवि मित्तल ने कहा कि प्रभावित परिवार को जिला प्रशासन हर संभव सहायता करेगा। प्रभावित परिवार के परिजनों को 10 लाख मुआवजा दी जाएगी।