पटवारी से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, जाने क्या है मामला…

जशपुर,1 जुलाई 2022 : ग्राम छातासरई में जमीन का सीमांकन पर आए पटवारी से मारपीट की घटना को अंजाम  देने वाला मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही अन्य आरापियो की तलाश की जा रही है।

दरअसल पूरा मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है। जहाँ 28 जून को छातासराई घुईगोड़ा निवासी महेंद्र यादव के जमीन का सीमांकन के लिए पटवारी अमीलाल राठिया ग्राम छातासरई गये हुआ  थे। इस दौरान भूमि का रिकार्ड किसी अन्य पटवारी के पास होने से सीमांकन के दौरान मापन ठीक से नहीं हो पा रहा था। इस पर पटवारी ने आरोपी महेंद्र यादव से कहा कि भूमि का नक्शा सुधार कराकर मुझे दो मैं नाप दूंगा, इतना कहने पर आरोपी महेंद्र और उसके साथी आक्रोशित हो कर गाली-गलौज करते हुये पटवारी के साथ मारपिटाई की।

मारपीट की इस घटना के बाद पटवारी अमीलाल राठिया ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार किया लिया है। साथ ही इस मामले में फरार अन्यअ आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

You may have missed