जंगल से बाहर निकलकर से लिपटा दिखा तेंदुआ, देखे वीडियो…

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें हम एक तेंदुए को देख सकते हैं जो की इंसानों पर हमला करने के बजाए किसी पालतू कुत्ते की तरह उनसे लिपटा नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स डर से सिहर गए हैं. अक्सर शहरों से लेकर दूर-दराज के इलाकों में तेंदुए को घुस कर जानवरों का शिकार करते देखा गया है.

https://twitter.com/HumanAreMetal/status/1641766477832527874?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1641766477832527874%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Ftrending%2Fleopard-that-came-across-road-is-being-seen-hugging-a-man-and-playing-with-him-2372214

इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर यूजर्स को हैरत में डालते देखे गए हैं. फिलहाल तेंदुए काफी खूंखार होते हैं. जो शिकार के दौरान बेरहमी से जानवरों का शिकार करते हैं. पहाड़ी राज्यों में कई बार अचानक सामने आने पर इंसानों तक को मारने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे में सामने आए वीडियो में इंसान संग खेल रहे तेंदुए को देख हर कोई दंग है.