जांजगीर – चांपा , 10 दिसंबर 2022 : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम केसला में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि ग्राम पचरी निवासी अजय दिवाकर सीआरपीएफ में जवान है। वह छुट्टी पर गांव आया हुआ था और बाइक से ग्राम केसला गया था। तभी किसी अज्ञात ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार कर भाग निकला। ग्रामीणों ने देखा कि एक्सीडेंट हुआ है, तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके में पहुंची पुलिस ने घायल जवान को उपचार के लिए नवागढ़ अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।