बेरोजगारी भत्ता के लिए पंजीयन कराने रोजगार कार्यालय पहुँची युवती हुई बेहोश , मचा हड़कंप…
 
                बेमेतरा , 27 मार्च 2023 : छत्तीसगढ़ शासन की ओर से शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा के बाद जिला रोजगार के पंजीयन कार्यालय में लगातार बेरोजगारों की भीड़ लग रही है बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक युवती बेरोजगारी भत्ता की आस में पंजीयन कराने के लिए कार्यालय पहुंच रहे हैं।
इसी दौरान आज पंजीयन के लिए लाइन में लगी युवती बेहोश होकर गिर गई जिसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कार्यालय के अधिकारी को दिए और आनन-फानन में 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां युवती की हालत ठीक बताई जा रही है।
बता दें कि बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा के बाद रोजगार पंजीयन कार्यालय में लगातार भीड़ बढ़ रही है लेकिन जिला अधिकारियों के द्वारा एक ही पंजीयन काउंटर बनाया गया है और सुबह कार्यालय खुलने से लेकर शाम तक बेरोजगार युवक युवती अपने पंजीयन कराने के लिए लाइन में लगे रहते हैं किसी भी प्रकार के कार्यालय के सामने बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है जिसके चलते कई घंटों तक लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है।

