भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में आज होगा टी20 सीरीज का पहला मैच, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…

रांची , 27 जनवरी 2023 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। वनडे में न्यूजीलैंड का व्हाइट वॉश करने के बाद टीम इंडिया रांची पहुंची है। भारतीय टीम यहां भी दमखम दिखाना चाहेगी।
मैच के लिए रांची के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर में इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मैच के आधा घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा।
टी20 सीरीज का शेड्यूल :- 
पहला टी20- 27 जनवरी- जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची
दूसरा टी20- 29 जनवरी- भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
तीसरा टी20- 01 फरवरी- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद.
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत :-
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुडा, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिवम मावी, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर.
न्यूजीलैंड :-
मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स्, माइकल रिपन, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी, ब्लेयर टिकनर.