आरंग , 08 मई 2023 : आरंग में आयोजित आरंग प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला कल रात खेला गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉ. शिव कुमार डहरिया थे। इस लीग में फाइनल मुकाबला मैच माँ चंडी क्रिकेट क्लब बड़गांव और आरंग 11 के बीच हुआ।
इस मैच में बड़गांव टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। और आरंग टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 61 रन के साथ 10 विकेट गिराकर ऑल आउट हो गए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़गांव टीम ने कुल 64 रन बनाकर 6 विकेट के नुकसान के साथ यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
बता दे बड़गांव टीम ने अंतिम दो बालों में लगातार दो छक्के लगाकर यह मैच जीता है। मैच जीतने के बाद बड़गांव टीम की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। टीम के सभी सदस्यों ने जमकर ख़ुशी मनाई और एक लाख इंकवान हजर रुपये की राशि और चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर फाइनल मुकाबला जीतकर प्राप्त किया। इसके साथ ही टीम के वरिष्ठ डेगेश्वर वर्मा ने टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।