राजधानी के सरकारी स्कूल में छात्र के सिर पर गिरा पंखा, गंभीर रूप से घायल

रायपुर, 28 सितंबर 2022: राजधानी रायपुर के सरकारी स्कूल में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां परीक्षा देते समय छात्र के सिर पर पंखा गिर गया, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं उसकी मरहम पट्टी बांध कर चलता कर दिया। छात्र ने जब आवाज उटाया तब यह मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर जिले के आरंग जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भानसोज सरकारी हाई स्कूल में बड़ी घटना हुई है। जहां पेपर दिलाते वक्त छात्र के सिर पर पंखा गिर गया। जिससे स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। छात्र कक्षा 9 वीं में पढ़ाई करता है। स्कूल प्रबंधन की इस लापरवाही से कई बच्चों को नुकसान हो सकता था।