प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिलने पर परिवार ने जताया आभार
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को पेण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पीथमपुर के आश्रित गांव बेन्दरचुवा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित आवास का गृह प्रवेश हुआ। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने हितग्राही धरम सिंह और उनकी पत्नी जमुना बाई से फीता कटवाकर उन्हें उनके नए घर का गृह प्रवेश कराया। साथ ही, उन्हें अभिनन्दन पत्र प्रदान किया।
धरम सिंह और उनकी पत्नी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा। उन्होंने बताया कि पहले वे कच्चे मकान में रहते थे, लेकिन अब उन्हें पक्का आवास मिल जाने से उनका जीवन बदल गया है। उन्होंने सरकार के इस कदम को अपनी जिंदगी में एक नई उम्मीद और खुशियों की शुरुआत माना।
