कथावाचक एवं धर्माचार्य का सम्मेलन हुआ संपन्न…

रायपुर, 19 जुलाई 2022 : राष्ट्रीय सनातन मंच के तत्वाधान में रविवार को “तुलसी मंगलम” चंगोरा भाटा रायपुर में राष्ट्र धर्म एवं नगर के शक्ति, ध्यान तथा धर्म स्थल – देवालयों ( मन्दिर) के पुजारी, पुरोहित, कथावाचक एवं धर्माचार्य का सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। नगर एवं आसपास के गांव- बस्ती से लगभग सादर आमंत्रित125 ब्राह्मण आए जिनके साथ राष्ट्रीय सनातन मंच के सदस्यों एवं मुख्य वक्ता श्री राम मंदिर (वी आई पी रोड) के महंत “हनुमंत जी” तथा योगाचार्य “उमाशंकर शर्मा जी “ने पुजारियों की समस्याएं एवं निदान पर विचार- विमर्श किया, साथ ही भविष्य में पुजारियों के हितों की रक्षा हेतु कार्य करने एवं संगठित रहने का संकल्प लिया गया।

“पं हनुमंत जी” ने अपने वक्तव्य में कहा की आधुनिक  स्वचालित यंत्र के द्वारा आरती बंद कर घर-घर जाकर या फोन कर मंदिरों में आरती के समय कम से कम 11 भक्तगण एकत्रित करें, वहीं योग गुरु ” उमाशंकर शर्मा जी” ने पुजारियों एवं आचार्यों के साथ- साथ सभी सनातनियों से आह्वान किया है कि प्रतिमाह की  4 तारीख को भारतीय परिधान पुरुष “धोती कुर्ता” एवं महिलाएं “साड़ी” दिवस के रूप में मनाए।

पुजारियों द्वारायह सुझाव दिया गया कि मंदिरों में आरती- पूजा के समय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए आधुनिक वाद्य- यंत्र का प्रयोग करना आवश्यक है तथा पुजारियों को यजमानों के घर जाकर बच्चों के संस्कार करने से लेकर धर्म ज्ञानं हेतु प्रेरित  करना चाहिए साथ ही उनके साथ सार्थक, धार्मिक, व्यवहारिक एवम तर्किक विचार- विमर्श करना आवश्यक है ।

कार्यक्रम में संस्कृत विषय में उच्चतर शिक्षा ग्रहण कर चुके युवा शास्त्री भी उपस्थित थे, उनका सुझाव आया है की समाज उनके ज्ञान का सदुपयोग नहीं कर पा रहा जबकि वे लोग गुरुकुल के माध्यम से बच्चों को वेद ज्ञान एवं संस्कार देंने में सक्षम हैं ,परन्तु सुविधाओं के आभाव में वे ऐसा करने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं। संस्था के सदस्यों ने इस विषय पर संकल्प लिया की “राष्ट्रीय सनातन मंच” दिसंबर माह के पहले इन समस्याओं का निराकरण कर सार्थक कदम उठाएंगे ताकि इन युवा विद्वानों के ज्ञान का समाज को लाभ मिल सके।  कार्यक्रम के द्वारा राष्ट्र उत्थान का प्रथम स्थल “देवालयों” की दिशा- दशा एवं समाज में पंडित-आचार्य – पुरोहित के दायित्व, कर्तव्य एवं महत्व के साथ सामान्य जन को सहज एवं सुचारू जीवन के लिए पंडित, आचार्य, पुरोहित की आवश्यकता एवं सार्थकता पर विमर्श सार्थक निष्कर्ष तक सफल रहा।

इस संगोष्ठी का प्रसारण देखने के लिए आप “eManch” यूट्यूब चैनल पर  लॉगिन कर देख सकते हैं साथ ही अपने सुझाव प्रेषित कर इस महान कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। 

“राष्ट्रीय सनातन मंच” द्वारा एक गैर व्यावसायिक सामाजिक व्यापार का सुझाव दिया गया, जिसमें पूजन सामग्री एवं अन्य धार्मिक पुस्तकों का विक्रय मंदिरों में आचार्य – पुरोहितों के द्वारा किया जाये और उसका लाभ पुजारी अपने जीवन यापन के उपयोग हेतु करें तो धर्म उत्थान की प्रक्रिया में उतरोतर गति प्रदान होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed