10 लाख कर्मचारियों की भर्ती के लिए केंद्र सरकार का कदम विपक्ष ने बताया इसे जुमलेबाजी…

दिल्ली, 15 जून 2022 : भाजपा की केंद्र सरकार ने मंगलवार को विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों में अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों की भर्ती करने की घोषणा की है| प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि सभी सरकारी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद मोदी सरकार ने यह घोषणा की है।

तो वहीं दूसरी तरफ़ विपक्ष ने इसे “जुमले-बाजी (बयानबाजी)” करार दिया और बीजेपी को याद दिलाया हैं कि बीजेपी ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घोषणा को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ‘जुमला’ नहीं बल्कि ‘महा जुमलों’ की सरकार है।

तो गृह मंत्री अमित शाह ने इसे दूरदर्शी निर्णय बताते हुए कहा कि इससे भारत की युवा आबादी अनुशासित, कुशल, फिट और आर्थिक रूप से सशक्त होगी और आत्मनिर्भर होगी।

You may have missed