होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा , 6 लोग गिरफ्तार

रायगढ़, 26 अगस्त 2022 : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सहिद चौकी स्थित लोटस स्पा सेंटर में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी। तीन महिला और तीन युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले. होटल के अंदर मसाज का काम कर रही तीन युवती और तीन युवक अर्धनग्न स्थिति में थे. महिलाओं में 2 दार्जिलिंग की है।
वही एक महिला संबलपुर की रहने वाली है. आपत्तिजनक स्थिति में मिले तीन युवक में से दो स्थानीय चक्रधर नगर और कोतरा रोड क्षेत्र का है. तो वहीं तीसरा बरगढ़ का रहने वाला है. कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 109 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शाहिद चौकी स्थित स्पा सेंटर में कुछ युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में काम कर रही हैं. मुखबिर की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने स्पा सेंटर में दबिश दी. 3 युवतियां अर्धनग्न स्थिति में रहकर मसाज का काम कर रही थी. कोतवाली पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
कोतवाली पुलिस टीम ने मनीष नागर के दिशा निर्देश में छापा मार कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को पकड़ा है. जिनमे 3 पुरूष और 3 महिला शामिल है. पकड़े गए लोगों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. पार्लर के खिलाफ अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed