मां के शव को बाईक से 80 कि.मी. गांव ले जाने को मजबूर हुए बेटा, अस्पताल से नहीं मिला शव वाहन

अनूपपुर, 2 अगस्त 2022 : अनूपपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। शहडोल मेडिकल कॉलेज में एक महिला को सीने में दर्द के बाद भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके परिजन शव वाहन की तलाश करते रहे, लेकिन शव वाहन नहीं मिला। आखिरी में मजबूरी बस लकड़ी के तख्ते में शव को बांधकर बेटा बाइक से 80 किलोमीटर दूर अपने गांव ले गया।

मामले पर मेडिकल कॉलेज के डीन ने सफाई देते हुए कहा कि उनसे शव वाहन की मांग की ही नहीं गई। वहीं परिजनों के मुताबिक सरकारी शव वाहन मांगने के बाद जब नहीं मिला, तो उन्होंने प्राइवेट शव वाहन वालों से बात की जो 5 हजार रुपये मांग रहे थे। इतने पैसे नहीं होने की वजह से उन्हें मजबूरी में बाइक पर शव ले जाना पड़ा।

You may have missed