जल्द ही निपटा ले बैंक से सम्बंधित सारे काम , अगले 2 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली , 17 नवंबर 2022 : बैंक खाता धारकों के लिए यह खबर काम की है। अगर आपको बैंक से सम्बंधित जरुरी काम है तो इसे आज ही निपटा ले ऐसा न करने पर आपको समस्या हो सकती है। क्योंकि शनिवार 19 नवंबर को बैंकों के कर्मचारी अपनी मांगों के सिलसिले में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) ने ये हड़ताल बुलाई है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि एसोसिएशन के महासचिव ने इंडियन बैंक एसोसिएशन को हड़ताल के सिलसिले में नोटिस भेजा है। इसके अनुसार, शनिवार को बैंक हड़ताल प्रस्तावित है। बैंक स्ट्राइक बुलाने की वजहों की बात करें तो ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने बैंकों के निजीकरण के खिलाफ तथा बैंक कर्मियों की सुरक्षा को लेकर अपनी मांगों के सिलसिले में हड़ताल की घोषणा की है।
बैंक की शाखाओं में काम-काज बंद रहने के बाद भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। पैंसों से लेन-देन से लेकर खरीदारी तक में ये सेवाएं काम आ सकती है। बैंकों की ये सर्विसेज 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। हालांकि, इस देशव्यापी हड़ताल के चलते विभिन्न बैंक के ATM में नकदी की कमी देखने को मिल सकती है। ऐसे में हड़ताल के पहले ही ATM से रूपये निकालने में ही लाभ है।