नगर निगम द्वारा राजधानी शहर में आवारा मवेशियों की धरपकड़ लगातार जारी, जोन 9 की टीम ने वीआईपी रोड से 25 आवारा मवेशियों को पकड़कर फुण्डहर गौठान भेजा…

रायपुर, 25 अगस्त 2022: – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर नगर निगम रायपुर के सभी जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के नेतृत्व में जनहित में जनसुविधा हेतु मार्गो में सुगम आवागमन देने की दृष्टि से आवारा मवेशियों की धरपकड़ का अभियान लगातार जारी है। इस क्रम में आज नगर निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियन्ता हरेंद्र कुमार साहू, जोन स्वच्छता निरीक्षक महेंद्र कलिहारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी की उपस्थिति में काऊकेचर वाहन एवं विशेष टीम की सहायता से जोन के तहत आने वाले वीआईपी रोड में 25 आवारा मवेशियों की धरपकड़ करते हुए उन्हें काऊकेचर वाहन की सहायता से फुण्डहर गौठान भेजने की कार्यवाही की। महापौर एवं आयुक्त ने नगर निगम के सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने – अपने जोन क्षेत्र में सतत मॉनिटरिंग करते हुए मुख्य मार्गो से आवारा मवेशियों की लगातार धरपकड़ रोका छेका अभियान के तहत करके उन्हें गौठान भेजा जाना एवं नागरिकों को मुख्य मार्गो में सुगम यातायात प्रबंधन दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ।