बिलासपुर , 19 जुलाई 2023 : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में केंद्रीय आयकर टीम की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। पहले दिन सत्या पावर के ठिकानों पर दबिश के बाद आईटी की टीम ने दूसरे दिन बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर सलूजा के ठिकानों पर भी छापा मारा है।
दल बल के साथ टीम राइस मिलर के दयालबंद स्थित निवास, दफ्तर और फैक्ट्री पहुंची है। सीपत स्थित पंधी-जांजी में सलूजा का दो मिल संचालित है। बलबीर सलूजा मूल रुप से कवर्धा जिले के रहने वाले है।
हाल ही में कुछ महीने पहले हुए चुनाव में उन्हें बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। सलूजा पर जीएसटी और आयकर टैक्स चोरी के शिकायत की बात कही जा रही है। दस्तावेजों की जांच व छानबीन जारी है।