रायपुर , 15 मई 2023 : पुरानी बस्ती पुलिस,एण्टी क्राईम और साईबर यूनिट की संयुक्त टीम ने एक गांजा तस्कर को रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपी फरीद खान उर्फ भोकू के पास से 1 किलो 800 ग्राम गांजा और घटना में प्रयुक्त एक एक्टिवा वाहन जब्त किया गया है। आरोपी फरीद पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बंधवापारा इलाके का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली थी, कि थाना पुरानीबस्ती क्षेत्रांतर्गत बंधवापारा स्थित हनुमान मंदिर के सामने दोपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति अपनी दोपहिया वाहन में गांजा रखा है और बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहन एवं हुलिये से व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फरीद खान निवासी पुरानीबस्ती रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी दोपहिया वाहन एक्टिवा की तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर आरोपी फरीद खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 01 किलो 800 ग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी 04 एन क्यू 4234 जुमला कीमती लगभग 58,000/- रूपये जप्त किया और आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानीबस्ती में अपराध क्रमांक 250/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।