बलरामपुर में रेत माफियाओं का आतंक: अवैध खनन रोकने गए कांस्टेबल की कुचलकर हत्या, हाई कोर्ट सख्त

बलरामपुर जिले के लिब्रा गांव में अवैध रेत खनन रोकने गए कांस्टेबल को खनन में लगे ट्रैक्टर से कुचल दिया गया, जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह घटना कनहर नदी किनारे की है, जो अवैध खनन का गढ़ बन चुका है। दैनिक भास्कर समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स पर संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने मामले में सख्त रुख अपनाया है। समर वेकेशन के दौरान सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बी.डी. गुरु की डिवीजन बेंच ने टिप्पणी की कि रेत माफिया कानून से नहीं डरते और जब पुलिस ही असहाय है, तो बाकी अधिकारियों की सुरक्षा पर सवाल उठना लाजिमी है। कोर्ट ने डीजीपी, खनिज विभाग और वन विभाग के सचिवों से हलफनामा में जवाब मांगा है और अगली सुनवाई 9 जून 2025 को तय की गई है। कोर्ट ने यह भी कहा कि 23 जुलाई 2023 को अवैध खनन पर पहले ही संज्ञान लिया गया था, लेकिन घटनाएं रुक नहीं रहीं, जिससे स्पष्ट है कि अब तक की प्रशासनिक कार्रवाई नाकाफी साबित हुई है।

You may have missed