तनुश्री दत्ता का भावुक वीडियो: “मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है, प्लीज़ मदद करें

मुंबई, 23 जुलाई 2025 – अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा कर खुद के साथ हो रहे लगातार उत्पीड़न (harassment) के खिलाफ सार्वजनिक मदद की गुहार लगाई है। वीडियो में तनुश्री रोती हुई दिखाई दे रही हैं और कह रही हैं कि उन्हें 2018 से परेशान किया जा रहा है, और अब हालात इतने बिगड़ गए हैं कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से टूट चुकी हैं।
📹 वीडियो में तनुश्री ने क्या कहा?
तनुश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए वीडियो में कहा:
“मुझे मेरे ही घर में हैरेस किया जा रहा है। मैंने अभी पुलिस को कॉल किया है। वो लोग आए लेकिन बोले कि मुझे पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत करनी होगी। मैं बहुत परेशान हूं। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। घर में नौकरानी नहीं रख पा रही, खुद सब कुछ संभाल रही हूं। मेरा घर बिखरा हुआ है। लोग दरवाजे के बाहर आकर…” (इसके बाद वह रो पड़ती हैं)
उन्होंने आगे कहा:
“प्लीज कोई मेरी मदद करे। मैं इस हैरेसमेंट से तंग आ चुकी हूं। ये 2018 से चल रहा है। #MeToo. प्लीज कुछ करो इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।”
🧾 पुलिस प्रतिक्रिया और अगला कदम
तनुश्री ने बताया कि उन्होंने पुलिस को कॉल किया, लेकिन उन्हें कहा गया कि शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाने आना होगा। उन्होंने कहा कि वह अगले दिन या परसों जाकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगी।
⚖️ मीटू अभियान से जुड़ी रही हैं तनुश्री
गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता 2018 के भारत में शुरू हुए मीटू मूवमेंट का एक प्रमुख चेहरा रही हैं। उन्होंने सबसे पहले फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई थी। तब से लेकर अब तक वे कई बार मानसिक उत्पीड़न और दबाव की बात सार्वजनिक रूप से कह चुकी हैं।
🙏 सोशल मीडिया पर समर्थन की लहर
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तनुश्री के समर्थन में सामने आए हैं। कई यूज़र्स ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार से इस मामले में तुरंत संज्ञान लेने की अपील की है।