T-20विश्व कप 2024:- सुपर-8 के मुकाबले तय, जानिए कब और किस टीम का होगा मुकाबला

टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप मैचों में शानदार प्रदर्शन किया टीम इंडिया ने अपने तीनों मैच जीते। हालांकि लीग का आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। वहीं अब टीम सुपर 8 मुकाबलों के लिए मैदान पर उतरेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से है। ये मैच 20 जून को वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है।
बता दें कि सुपर 8 का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है यहां रनों की बरसात होगी, क्योंकि यूएसए की पिच से ये बिल्कुल अलग है और बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है। हालांकि वेस्टइंडीज के इस मैदान पर अब तक भारत को निराशा हाथ लगी है। वहीं अफगानिस्तान की टीम फिलहाल फॉर्म में नजर आ रही है। ऐसे में भारत के लिए ये मुकाबला आसान नहीं होने वाला है।
सुपर-8 की आठ टीमें तय
सुपर-8 की आठ टीमें तय हो चुकी हैं। इस टी20 विश्व कप में कुछ बड़े उलटफेर भी देखने को मिले हैं। अफगानिस्तान ने जहां न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को चौंकाया, वहीं अमेरिका ने पाकिस्तान टीम को चौंका दिया। इस बार सुपर-8 में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी कुछ पूर्व चैंपियन टीमें नहीं दिखेंगी। इनकी जगह अमेरिका,अफगानिस्तान जैसी नई और मजबूत टीमों ने अपनी जगह तय की है। सुपर-8 के लिए भारत,ऑस्ट्रेलिया,दक्षिण अफ्रीका,वेस्टइंडीज,अफगानिस्तान, अमेरिका,इंग्लैंड और बांग्लादेश ने क्वालिफाई कर लिया है।

टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में किस ग्रुप में कौन-सी टीमें हैं
ग्रुप-1
भारत
ऑस्ट्रेलिया
अफगानिस्तान
बांग्लादेश

ग्रुप-2
संयुक्त राज्य अमेरिका
इंग्लैंड
वेस्टइंडीज
दक्षिण अफ्रीका

19 जून
शामः 8 बजे- अमेरिका अे साउथ अफ्रीका, एंटिगा

20 जून
सुबहः 6 बजे- इंग्लैंड अे वेस्टइंडीज, सेंट लुसिया
शामः 8 बजे- अफगानिस्तान अे भारत, बारबाडोस

21 जून
सुबहः 6 बजे- ऑस्ट्रेलिया अे बांग्लादेश, एंटिगा
शामः 8 बजे- इंग्लैंड अे साउथ अफ्रीका, सेंट लुसिया

22 जून
सुबहः 6 बजे- अमेरिका अे वेस्टइंडीज, बारबाडोस
शामः 8 बजे- भारत अे बांग्लादेश, एंटिगा

23 जून
सुबहः 6 बजे- अफगानिस्तान अे ऑस्ट्रेलिया, किंग्स टाउन
शामः 8 बजे- अमेरिका अे इंग्लैंड, बारबाडोस

24 जून
सुबहः 6 बजे- वेस्टइंडीज अे साउथ अफ्रीका, एंटिगा
शामः 8 बजे- ऑस्ट्रेलिया अे भारत, सेंट लुसिया

25 जून
सुबहः 6 बजे- अफगानिस्तान अे बांग्लादेश, किंग्स टाउन

You may have missed