स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं रजत जयंती पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर एवं लोन मेला

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं रजत जयंती पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर एवं लोन मेला

बीरगांव। नगर पालिक निगम बीरगांव में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” एवं रजत जयंती वर्ष 2025 के अंतर्गत आज नगर पालिक निगम के सांस्कृतिक भवन में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर एवं एसबीआई बैंक द्वारा लोन मेले का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सफाई कर्मियों एवं स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लगाया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों, आमजन एवं निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों एवं आमजन को लोन सुविधा, बैंक खाता खोलने तथा बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र लोगों को योजना का लाभ प्रदान किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिक निगम बीरगांव के महापौर श्री नंदलाल देवांगन, आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा एवं नगर पालिक निगम बीरगांव के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।