स्वच्छता ही सेवा 2025 : बीरगांव में स्वच्छता पखवाड़े का भव्य शुभारंभ

बीरगांव। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ हुआ |मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के निर्देश पर नगर पालिक निगम बीरगांव द्वारा “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा का भव्य शुभारंभ हुआ । यह विशेष स्वच्छता अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगा, जिसके अंतर्गत नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु निगम द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

 

शुभारंभ के अवसर पर स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रथ में कचरा संग्रहण के लिए टिप्पर, ई-रिक्शा एवं अन्य आधुनिक साधन शामिल किए गए हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित जनों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई और स्वच्छ एवं स्वस्थ बीरगांव बनाने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर नगर पालिक निगम बीरगांव के प्रथम नागरिक महापौर श्री नंदलाल देवांगन, नगर निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा, एमआईसी सदस्य श्री इकराम अहमद, नेता प्रतिपक्ष श्री ओम प्रकाश साहू, समस्त पार्षदगण, स्वास्थ्य अधिकारी श्री कमल नारायण जंघेल, पीआईयू अधिकारी श्री विकास कुमार जांगड़े एवं नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

नगर निगम बीरगांव “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान के माध्यम से आम नागरिकों को जोड़कर शहर को साफ-सुथरा, प्लास्टिक मुक्त एवं स्वस्थ बनाने की दिशा में जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए है।

You may have missed