रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत तैयारियां प्रतिदिन तेज गति से निरंतर प्रगति पर हैँ. इसके अंतर्गत नागरिकों को शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाकर उनसे स्वच्छता फीडबैक शहर हित में लगातार लिया जा रहा है.
इस कार्य में एनयूएलएम के अंतर्गत महिला स्वसहायता समूहों की महिलाएं अपर आयुक्त श्री यू. एस. अग्रवाल, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के मार्गनिर्देशन में एनयूएलएम की रायपुर नगर पालिक निगम की सिटी मिशन प्रबंधन इकाई मिशन प्रबंधकों की प्रतिदिन सतत मॉनिटरिंग में महत्वपूर्ण भूमिका अधिक से अधिक संख्या में महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं को सफाई के प्रति जागरूक बनाकर अधिकतम स्वच्छता फीडबैक लेने की तैयारी की जा रही है. आज एनयूएलएम की रायपुर नगर पालिक निगम सिटी मिशन प्रबंधन इकाई मिशन प्रबंधकों द्वारा नगर निगम मुख्यालय में बैठक महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं की सक्रिय सहभागिता से नगर में महिला स्वसहायता समूहों की लगभग 560 महिलाओं को सफाई के प्रति जागरूक बनाकर नगर हित में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत उनसे स्वच्छता फीडबैक लिया गया.