स्वच्छ सर्वेक्षण: राजधानी रायपुर में उद्यानों, नालों और शौचालयों की सफाई पर जोर

रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत रायपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियां तेजी से जारी हैं।

रायपुर जिला कलेक्टर और नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त श्री अविनाश मिश्रा के निर्देशानुसार, राजधानी के उद्यानों, शौचालयों और नालों की सफाई को प्राथमिकता दी जा रही है।

आज विभिन्न जोनों में सफाई निरीक्षण हुआ:

  • जोन 3 और 9: अपर आयुक्त राजेंद्र प्रसाद गुप्ता
  • जोन 2 और 4: अपर आयुक्त विनोद पांडेय
  • जोन 6 और 10: उपायुक्त रमाकांत साहू
  • जोन 5: उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी पटेल
  • जोन 1 और 7: स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणिग्रही
  • जोन 8: सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिव्या चंद्रवंशी

 

अधिकारियों ने उद्यानों, नालों और शौचालयों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
विशेष रूप से न्यू राजेंद्र नगर में नालियों की सफाई, फुंडहर में जनशिकायतों का समाधान, साहू कॉम्प्लेक्स के शौचालयों की सफाई, बालाजी गार्डन और महादेवघाट मार्ग पर सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

सभी जोन अधिकारियों को राजधानी शहर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए गए।