सुशासन तिहार – नगर निगम को आवेदन करते ही जोन 1 ने वार्ड 3 के गोगांव पुरानी बस्ती में अवैध गैस रिफिलिंग गोदाम को तत्काल पूर्ण सीलबंद करने की पुख्ता कार्यवाही की

सुशासन तिहार 2025 के तहत रायपुर नगर निगम को प्राप्त सभी आवेदनों का गुणवत्तायुक्त त्वरित समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम जोन 1 के नगर निवेश विभाग को प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, जोन 1 अंतर्गत संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3, पुरानी बस्ती गोगांव में संचालित अवैध गैस रिफिलिंग गोदाम को सीलबंद किया गया। यह कार्रवाई जोन अध्यक्ष गज्जू साहू, वार्ड पार्षद डॉ. मनमोहन मनहरे और जोन कमिश्नर प्रीति सिंह के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता डी. के. पैकरा के नेतृत्व में की गई। टीम में श्री गजाराम कंवर, शरद देशमुख, सागर ठाकुर, मोहम्मद इम्तियाज अहमद, नरेन्द्र नायक, नरेन्द्र सोनी और घनश्याम बसरे शामिल थे। मौके पर पंचनामा कर अवैध गोदाम को सील करते हुए आवेदन का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया।