25 को सुनील सोनी भरेंगे अपना नामांकन, CM साय भी होंगे साथ…

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से मैदान में उतर गई है। लगातार बैठकों का दौर जारी है। एकात्म परिसर में वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है। वहीं नामांकन रैली की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गई।
बताया गया है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में 25 अक्टूबर को शक्ति प्रदर्शन के साथ सुनील सोनी नामांकन दाखिल करेंगे। इसमें भाजपा के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन रैली एकात्म परिसर से कलेक्टोरेट परिसर तक जाएगी। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि सोनी इस शक्ति प्रदर्शन से एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को शुभ मुहुर्त में नामांकन का पहला सेट दाखिल करेंगे।
इधर सोमवार को एकात्म परिसर में सुनील सोनी के प्रत्याशी बनने के बाद पहली बैठक हुई। बताया गया है कि 26 अक्टूबर को कार्यालय उद्घाटन और दक्षिण विधानसभा का सम्मेलन होगा। बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह चुनाव नगर निगम और पंचायत चुनाव के लिए संजीवनी साबित होंगे।
सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर की जनता ने मुझे सभापति, महापौर, सांसद के रूप में देखा है। सांसद बनने के बाद मैंने रायपुर को विकसित शहरों की श्रेणी में लाया। एम्स में लोगों को उचित सुविधा हेतु स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया। रायपुर रेल्वे स्टेशन एक मॉर्डन स्टेशन बन गया है। रायपुर की सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं।