स्कूल में शिक्षकों की कमी से ग़ुस्साये छात्र , मेन गेट में जड़ा ताला परिजनों ने भी किया समर्थन…

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक हायर सेकण्डरी स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर गुस्साए छात्रों ने स्कूल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। छात्रों के समर्थन में पालक भी स्कूल पहुंचकर शिक्षकों की कमी को लेकर नाराजगी जताई।
जानकारी के मुताबिक गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के लोहरसी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीते कई माह से संस्कृत, रसायन, विज्ञान, अंग्रेजी जैसे कई विषयों के शिक्षक नहीं है। मार्च माह से छत्तीसगढ़ बोर्ड की भी परीक्षा प्रारंभ होने वाली है। शिक्षकों की कमी के चलते वहां पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।
बताया जा रहा है कि शिक्षकों की कमी को लेकर कई दफा विभागीय अफसरों को अवगत करा चुके हैं लेकिन कमी दुरूस्थ नहीं हुई। जिसके चलते आज नाराज छात्रों ने मेन गेट पर ताला जड़ दिया। इधर छात्रों को समर्थन देने के लिए उनके परिजन भी स्कूल पहुंचे।