रायपुर में सख्ती: आज से बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं

रायपुर। सड़क हादसों में लगातार हो रही मौतों और चोटों को देखते हुए अब शहर में बड़ा बदलाव किया गया है। 1 सितंबर से रायपुर में बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह निर्णय छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने लिया है, जिसे प्रशासन और पुलिस का पूरा समर्थन प्राप्त है।

पेट्रोल पंप संचालकों को मिली जिम्मेदारी

अगर कोई व्यक्ति बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने को लेकर विवाद करता है, तो पंप संचालक तुरंत डायल 112 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ऐसे मामलों में पुलिस सीधे कार्रवाई करेगी।

डरावने आंकड़े

पुलिस के अनुसार, पिछले सात महीनों में 214 लोगों की मौत सिर्फ हेलमेट न पहनने की वजह से हुई, जबकि 150 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इसी अवधि में सीट बेल्ट न लगाने से 20 से ज्यादा कार चालकों की जान गई।

ई-चालान की कड़ाई

अब पुलिस न तो रोक-टोक कर रही है और न ही चेतावनी दे रही है, बल्कि सीधे चालान काट रही है।

  • पहली बार पकड़ने पर 500 रुपए जुर्माना।

  • दूसरी बार 1000 रुपए।

  • हर बार राशि दोगुनी।

औसतन हर दिन 1200 लोगों पर ई-चालान किया जा रहा है, जिनमें से करीब 350 मामले सिर्फ हेलमेट न पहनने वालों के हैं।

पुराना नियम, नई सख्ती

कुछ साल पहले भी रायपुर में यह नियम लागू किया गया था, लेकिन ढिलाई और लोगों की लापरवाही के चलते असरदार नहीं हो पाया। उस समय कई लोग उधार या दूसरों से हेलमेट लेकर पेट्रोल डलवाने लगे थे। इस बार प्रशासन ने पंप संचालकों को खुद सख्ती करने की जिम्मेदारी दी है ताकि नियम का पालन हो सके।


👉 अब सवाल यह है कि रायपुरवासी इस बार नियम का पालन करेंगे या फिर पहले की तरह “जुगाड़ू हेलमेट” से ही पेट्रोल भरवाएंगे?