वन्दे भारत एक्सप्रेस में एक बार फिर से पथराव, कोच 7 का शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त…

बिलासपुर ,22 फरवरी 2023 : नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में एक बार फिर से पथराव की घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव हुआ है।
जिसमे एक कोच का शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हालंकि इस घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं लगी है। इस घटना में कोच 7 का विंडो ग्लास टूट गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना नागपुर रेलवे मंडल के रेवराल स्टेशन से ट्रेन के छूटने के बाद हुई थी। आपको बता दें कि इस ट्रेन में पत्थरबाजी की यह पहली घटना नहीं है।
जब से परिचालन शुरू हुआ है कि लगातार असामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थर मारकर ट्रेन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इन घटनाओं ने आरपीएफ की नींद उड़ा दी है।

You may have missed