क्रिसमस के अवसर पर शेयर बाजार और बैंक बंद, सभी प्रमुख एक्सचेंजों में अवकाश
नई दिल्ली।
क्रिसमस के पर्व के चलते आज देशभर में शेयर बाजार और बैंकिंग सेवाएं बंद रहीं। राष्ट्रीय अवकाश के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में किसी भी प्रकार का कारोबारी सत्र आयोजित नहीं किया गया।
इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी और कमोडिटी सेगमेंट में आज कोई ट्रेडिंग नहीं हुई। निवेशकों और ट्रेडर्स को पहले ही एक्सचेंजों की ओर से इस अवकाश की सूचना दे दी गई थी, ताकि वे अपने सौदों और निवेश योजनाओं को पहले से व्यवस्थित कर सकें।
शेयर बाजार के साथ-साथ सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के अधिकांश बैंक भी आज बंद रहे। क्रिसमस के कारण शाखाओं में लेन-देन नहीं हुआ, हालांकि एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहीं।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अवकाश के बाद अगले कारोबारी दिन बाजार की चाल वैश्विक संकेतों, कच्चे तेल की कीमतों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर निर्भर करेगी। वहीं बैंकिंग कार्यों से जुड़े ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे जरूरी लेन-देन के लिए डिजिटल माध्यमों का उपयोग करें।
क्रिसमस का यह अवकाश भारत सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी देखा गया, जिससे वैश्विक वित्तीय गतिविधियों पर सीमित असर पड़ा।
