जम्मू कश्मीर , 8 नवंबर 2022 : कुपवाड़ा जिले में आज सुबह एक बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में लगभग 20 लोग घायल हुए है। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम घायलों की शिनाख्त करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के वातायिन इलाके में आज एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई।
बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार से आ रही थी और अनियंत्रित होने की वजह से अचानक पलट गई और देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई। अब तक इस हादसे में एक भी मौत की खबर नहीं आई है।