रायपुर, 06 जून 2022 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव के निर्देश पर नगर निगम जोन क्रमांक 8 के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियन्ता संजय शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी ईश्वरी लाल टावरे, जोन स्वच्छता निरीक्षक आत्मानंद साहू की उपस्थिति में 40 सफाई कामगारों की विशेष गैंग की सहायता से जोन के तहत आने वाले माधव राव सप्रे वार्ड के रायपुर महादेवघाट की विशेष अभियान चलाकर नदी के भीतर से जलकुम्भी को बाहर निकाला. लगभग 3 डम्पर जलकुम्भी को खारून नदी से बाहर महादेवघाट के किनारे पर निकालकर उसका तत्काल परिवहन करवाया गया.
महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने खारून नदी महादेवघाट को जलकुम्भी से मुक्त करवाने समाजहित में पर्यावरण संरक्षण हेतु अभियान आगे भी जारी रखा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव को दिये हैँ.