“अस्पताल से वीडियो जारी कर साउथ एक्टर बाला की पूर्व पत्नी एलिजाबेथ का आरोप: ‘मेरी मौत के जिम्मेदार बाला और उनका परिवार होंगे'”

साउथ एक्टर बाला की एक्स वाइफ एलिजाबेथ उदयन ने अस्पताल से एक वीडियो जारी कर बाला और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में एलिजाबेथ ऑक्सीजन ट्यूब के साथ अस्पताल के बेड पर नजर आती हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा, “अगर मुझे कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार बाला और उनका परिवार होंगे।”
एलिजाबेथ ने बताया कि उन्होंने अपनी शिकायत केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को चिट्ठी के माध्यम से भेजी थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा, “महिलाओं से कहा जाता है कि वे आवाज उठाएं, लेकिन मेरे मामले में इंसाफ नहीं मिला। बाला ने मुझे बदनाम किया, झूठे आरोप लगाए और कहा कि मैं पैसों के लिए झूठ बोल रही हूं।”
“शादी को नकारा, जबकि पहले कबूल किया था”
एलिजाबेथ ने यह भी आरोप लगाया कि बाला अब उनके साथ शादी को नकार रहे हैं, जबकि पहले उन्होंने इसे स्वीकार किया था। उन्होंने कहा, “मैंने वकीलों की फीस दी, केस लड़ा, लेकिन अब लगता है कि केस दर्ज कराना ही मेरी गलती थी।”
“मानसिक, शारीरिक और सामाजिक नुकसान पहुंचाया”
वीडियो में एलिजाबेथ ने बाला पर मानसिक, शारीरिक और सामाजिक क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने दोनों को एक-दूसरे के जीवन में दखल न देने का आदेश दिया था, फिर भी बाला उन्हें लगातार धमका रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने की वजह स्पष्ट नहीं की।
बाला का विवादित वैवाहिक इतिहास
एक्टर बाला अब तक चार शादियां कर चुके हैं। उनकी पहली शादी चंदना सदाशिवा से 2008 में हुई, जो 2009 में टूट गई। फिर 2010 में उन्होंने अमृता सुरेश से शादी की और 2019 में तलाक लिया। 2021 में उन्होंने एलिजाबेथ उदयन से शादी की, लेकिन 2024 में अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने कोकिला से चौथी शादी की।