रायपुर के कबीर नगर में बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट, जाँच में जुटी पुलिस की टीम…

रायपुर। रायपुर के कबीर नगर थाना इलाके के वीरसावरकर नगर में आज एक बुजुर्ग की लाश घर के बाहर पड़ी मिली जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

ASP पश्चिम दौलतराम पोर्ते ने बताया है कि प्राथमिक दृष्टया ये लग रहा है कि बेटे ने ही अपने बाप को मौत के घाट उतार दिया है। ये वारदात कबीर नगर के वीरसावरकर नगर स्थित घर में हुआ जहां एक बेटे ने अपने ही बाप की हत्या कर दी है।

शव की शिनाख्त विद्या धर बेहरा उम्र 60 साल निवासी उडीसा के रूप में हुई है। वही हत्यारे बेटे का नाम चंद्रकांत बेहरा है। जो कि देर शाम से ही फरार है। मौके पर पुलिस ने पहुचकर बुजुर्ग के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। और बुजुर्ग के शरीर पर चोट के निशान मिले है जिससे हत्या की आशंका साफ़ जताई जा सकती है। पुलिस औऱ FSL की टीम मौके पर पहुंचकर इलाके का जायजा ले रहे है।

You may have missed